बोकारो, जून 11 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में मृत हुई पूनम देवी का शव जैसे ही उसके ससुराल अराजू पहुंचा वैसे ही परिजन चीत्कार कर उठे जिसके चलते गांव में मात्तमी सन्नाटा पसर गया। पत्नी की मौत होने की सूचना पाकर गोवा में कार्य कर रहे उसका पति गुड्डू साव बुधवार को अपने घर पहुंचा। घर मे पत्नी की शव को देखते ही वह फफक- फफक कर रोने लगा जिसके चलते माहौल काफी गमगीन हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे ढांढस बंधाया। मृतका का अंतिम संस्कार गांव के निकट स्थित गवाई नदी के तट पर बुधवार को 3:30 बजे कर दिया गया। क्या था मामला: बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के करमा गांव निवासी रामचंद्र साव अपनी बेटी पूनम देवी (27 वर्ष), नाती विजय साव(6 वर्ष) व अजय साव (5 वर्ष) को एक बाइक में बैठाकर अपनी पुत्री पूनम देवी के ससुराल जरीडीह थाना क्षेत्र के अराजू गांव छोड़...