सीवान, जनवरी 22 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी ने प्रखंड लकड़ी नबीगंज अंतर्गत ग्राम मूसेपुर स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में डिग्री कॉलेज तत्काल प्रारंभ किए जाने की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया है। श्री तिवारी ने कहा है कि राज्य सरकार की यह स्पष्ट नीति रही है कि प्रत्येक प्रखंड में कम-से-कम एक डिग्री कॉलेज की स्थापना हो, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर उच्च शिक्षा का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि लकड़ी नबीगंज प्रखंड में वर्तमान में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। इस कारण यहां के छात्र-छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए अन्य प्रखंडों अथवा जिलों में जाना पड़ता है। मूसेपुर स्थित जनता उच्चतर माध्यमि...