दरभंगा, सितम्बर 22 -- मनीगाछी। नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा गांव में सनकी पति ने सोई अवस्था में पत्नी के सिर पर लोहे के मूसल से व गर्दन पर चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना रविवार की अलसुबह की बताई जाती है। घटना के बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए सकरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी स्थिति को देखते हुए उसे दरभंगा रेफर कर दिया गया। लहां ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा स्वर्णकार टोल निवासी ब्रजकिशोर ठाकुर के पुत्र रजनीश ठाकुर (35) ने अपनी 30 वर्षीया पत्नी तुलसी ठाकुर के सिर पर मसाला कूटने वाले लोहे के मूसल से व गर्दन पर चाकू से लगातार प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया। चीखने-चिल्लाने पर अगल-बगल के लोग जब वहां पहुंचे तो देखा कि तुलसी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।...