हाजीपुर, जुलाई 18 -- महुआ, एक संवाददाता दो दिनों की बारिश में ही महुआ प्रखंड के सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। इससे खाना बनाने में भी परेशानी हो रही है। नतीजतन लोगों को चूड़ा, भूजा, सत्तू आदि खाकर रहना पड़ रहा है। गुरुवार को पंचायत वासी को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए मुखिया ने जेसीबी से नाला खुदवाया था। लोगों ने बताया कि दो दिनों हुई झमाझम बारिश से सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या 6 तो पूरी तरह जलमग्न हो गया है। यहां दलित परिवारों के घरों में पानी घुस गया है। रसोईघर तक पानी चले जाने के कारण खाना बनाने में दिक्कत हो रही है। इसके कारण लोग चना-चबेना, भूजा, सत्तू खाकर समय गुजार रहे हैं। मुखिया पति मुन्ना झा ने बताया कि यहां पंचायत की सड़कें पानी में डूब गई है। वार्ड नंबर 6 में द...