बिजनौर, सितम्बर 3 -- लगातार मूसलाधार बारिश के चलते कॉर्बेट प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक द्वारा वनकर्मियों की सुरक्षा सहित खाद्य आपूर्ति तथा आपातकालीन सुविधाएं निर्बाध रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। मंगलवार को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत संवेदनशील क्षेत्रों में वन, वन्यजीवों तथा कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कहा कि लगातार तेज बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिसके चलते वन क्षेत्रों में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में मौजूद वन, वन्यजीव तथा कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर मंथन किया गया। फील्ड में तैनात अधिकारियों से वर्तमान स्थिति तथा वर्षा से ...