मऊ, अक्टूबर 4 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील अन्तर्गत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मूसलाधार बारिश और हवा चलने से किसानों की सैकडों एकड धान की फसल गिर कर खराब हो गई है। बारिश से धान के आलावा सब्जी व अगेती बोई गई तिलहन की फसल भी खराब हुई है। स्थानीय तहसील क्षेत्र में शुक्रवार की शाम से शुरु होकर शनिवार की सुबह तक हुई मुसलाधार बारिश से किसानों के खेतों में घुटने तक पानी भर गया जिससे पहले की रोपाई की गई धान की फसल गिर गई और पकी हुई धान की फसल अब सड़ने के कगार पर पहुंच गई है। बारिश होने के बाद धान की फसल में ज्यादा पानी लग गया और तेज हवाओं के चलने से धान और गन्ने की फसल भी गिर गई है जिसे किसान काफी चिंतित हैं। क्षेत्र के मूंगमास, मझवारा, मुंगेसर, सद्दोपुर, अकोल्ही, कालूपार, चमरियांव, इटौरा, दरियाबाद इत्यादि गांवों के किसानों ने बताय...