मधेपुरा, अक्टूबर 5 -- बिहारीगंज निज प्रतिनिधि। गरज के साथ शनिवार की शाम मूसलधार बारिश हुई। इस दौरान सड़कों पर केवल पानी-हीं-पानी नजर आया।दिनभर रूक -रूक कर हल्की वर्षा होती रही वही शाम पांच बजे से पहले वर्षा शुरू हुई और लगातार लगभग एक घंटे तक होती रही घनघोर बारिश में पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर की सड़कों पर छह ईंच से एक फीट तक पानी जमा दिखा। इस दौरान नालियों का पानी उफना कर सड़कों पर बहने लगा। आवासीय भवन और बाजार के शाॅपिंग काॅम्पलेक्स, दुकानों में वर्षा का पानी प्रवेश कर गया। विभिन्न मोहल्लों में लोगों के घरों के अंदर भी पानी घुस गया। बारिश ने नगर पंचायत की जल निकासी और नाला सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश में सबसे ज्यादा दिक्कत उन्हें हुई़ जो शाम के समय बाजार करने घर से निकले थे। तेज बारिश से लोगों को घर जाने तक मौका नहीं मिल...