गौरीगंज, सितम्बर 13 -- अमेठी। संवाददाता तहसील परिसर तथा उप निबंधक कार्यालय परिसर में निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर स्टांप पेपर बेचा जा रहा है। जमीन की रजिस्ट्री कराने वाले तथा शपथ पत्र व अन्य कामों के लिए लोग स्टांप पेपर खरीदने जाते हैं। आरोप है कि निश्चित राशि से अधिक मूल्य पर स्टांप बेंचा जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारी अंजान बने हुए हैं। प्रमोद कुमार ने बताया उन्हें छह सौ रुपए का स्टांप लेना था। स्टांप विक्रेता उन्हें नौ सौ रुपए में स्टांप दे रहे थे। काफी जद्दोजहाद के बाद उसे 50 रुपए अधिक देकर स्टांप खरीदना पड़ा। तहसील और उप निबंधन कार्यालय में 10 रुपए का स्टांप 20 रुपए में और 100 रुपए का स्टांप 150 रुपए में दिया जा रहा है। विरोध करने पर विक्रेता स्टांप देने से मना कर देते हैं। एसडीएम आशीष सिंह ने बताया उन्हें अधिक रुपए लेकर स्टांप बें...