मऊ, जून 13 -- मऊ। गरीब समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मूलभूत सुविधाओं की मांग के समर्थन में सदर तहसील पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। पार्टी ने डोम, मुसहर, नट, धरिकार, बांसफोर और पत्थरकट जैसी जातियों को मूलभूत सुविधाएं देने की मांग उठाया। पार्टी अध्यक्ष अवधेश बागी ने कहा आजादी के 75 साल बाद भी इन समुदाय के सदस्यों को भूमि, आवास, राशन कार्ड, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड की सुविधा नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। साथ ही चेताया कि 24 जून को बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...