आरा, जनवरी 27 -- -नारायणपुर थाना क्षेत्र के बागी पुल पर सोमवार की दोपहर हुआ हादसा -छह घायलों का सदर अस्पताल और दो का निजी अस्पताल में इलाज आरा/अगिआंव, हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के बागी पुल के पास सोमवार की शाम मूर्ति विसर्जन कर लौट रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार आठ लड़के जख्मी हो गए। इनमें आधा दर्जन घायलों का आरा सदर, जबकि दो का इलाज शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के भलुनी गांव निवासी दीपू कुमार, रामबदन, चुलबुल कुमार और सोने लाल कुमार सहित आठ अन्य लड़के शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी लड़के पूजा के बाद सोमवार की दोपहर मां सरस्वती का मूर्ति विसर्जन कर बागी पुल गये थे। शाम में सब ट्रैक्टर से से वापस गांव लौट रहे थे। उसी दौरान बागी प...