बहराइच, अक्टूबर 3 -- जरवलरोड, संवाददाता। बहराइच लखनऊ हाईवे के कुड़वा ब्रिज के पास शुक्रवार शाम तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंदकर फरार हो गया। कुछ दूर जाकर चालक वाहन छोड़ फरार हो लिया। बाइक सवार दोनों युवक मूर्ति विसर्जन को घाघरा घाट जा रहे थे। एक मृतक की पहचान हो गई। जबकि दूसरे का चेहरा पहचान में नही आ रहा है। हादसे से श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया। जरवलरोड थाने के बहराइच लखनऊ हाईवे के कुड़वा ब्रिज के पास शुक्रवार शाम लगभग 4:30 बजे आस पास की दर्जनों मूर्तियों के साथ भक्त नाचते झूमते घाघरा घाट की तरफ जा रहे थे। जुलूस जैसे ही कुड़वा ब्रिज के पास पहुंचे। पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल एक बाइक पर सवार दो युवकों को तेज रफ्तार में रौंदते हुए फरार हो गई। टक्कर लगते ही बाइक पर बैठे दोनों युवक ...