बिजनौर, सितम्बर 6 -- गणेश महोत्सव पर गणेश विसर्जन को लेकर एसडीएम धामपुर, सीओ, ईओ नगर पालिका परिषद सहित अधिकारियों ने रामगंगा नदी घाट का निरीक्षण किया। एसडीएम धामपुर स्मृति मिश्रा, सीओ अभय कुमार पांडे, ईओ विजेंद्र सिंह पाल ने गणेश विसर्जन को लेकर रामगंगा नदी के तट पर गणेश विसर्जन हेतु सफाई, गढा खुदाई, बैरिकटिंग व स्ट्रीट लाइट कार्यों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। एसडीएम स्मृति मिश्रा ने बताया कि गणेश विसर्जन को लेकर बेरखेडा स्थित रामगंगा नदी घाट का निरीक्षण किया गया है संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओ को लेकर निर्देशित किया गया है ताकि किसी तरह की कोई समस्या ना हो। सभी लोग सुरक्षित गणेश विसर्जन करें ज़्यादा आगे तक ना जाएं और सभी लोगों को इस बात को समझाने की कोशिश करें ताकि हम सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर नगर पालिका परिषद स्योहारा के ईओ विजे...