गिरडीह, दिसम्बर 20 -- गांडेय। गांडेय बाजार स्थित अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में पिछले 4 दिसंबर से आयोजित पाक्षिक अन्नपूर्णा मेला का समापन शुक्रवार शाम को माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया। शुक्रवार को प्रतिदिन की तरह विधि - विधान से माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। शुक्रवार को दिनभर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ माता की पूजा अर्चना के लिए जुटी रही। माता अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना के बाद हवनादि और पूर्णाहुति की गई। श्रद्धालु अपने कंधे में माता की प्रतिमा को उठाकर गांडेय, पुराना बाजार, गांडेय बाजार, मोहदा मोड़ सहित अन्य जगह भ्रमण करवाते हुए धार्मिक नारे के साथ नायकडीह तालाब पहुंचे। नायकडीह तालाब में माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। भ्रमण के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने अरवा चावल, हल्दी, दूर्वा, ...