आगर मालवा, अक्टूबर 2 -- मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में माता विसर्जन के दौरान मामूली विवाद में दो समाज के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों समाज के लोगों के बीच में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान क्षेत्र में भारी संख्या में दोनों समाज के लोगों के जमा होने पर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। बताया गया कि विवाद की वजह चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन के बीच टक्कर थी। इसके बाद दोनों समाज के लोगों के बीच मारपीट होने लगी,इस दौरान बीच-बचाव करने गए नगर परिषद अध्यक्ष के बेटे को भी भीड़ ने पीट दिया। मामले की सूचना पुलिस को लगते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों ओर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया गया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर 5 लोगों के नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों ...