नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मयूर विहार इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना में डूबे युवक की तलाश रविवार देर रात तक जारी रही, लेकिन अंधेरा होने के कारण राहत कार्य रोकना पड़ा। सोमवार सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। अब तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, डूबे युवक की पहचान 28 वर्षीय विकास के रूप में हुई है, जो हरोला गांव, नोएडा में अपने परिवार के साथ रहता था और पेशे से इलेक्ट्रिशियन था। शनिवार रात वह अपने कुछ साथियों के साथ चिल्ला घाट पर सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के लिए पहुंचा था। इसी दौरान विसर्जन करते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। मौके पर मौजूद दो साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तेज बहाव और गहराई के कारण वे सफल नहीं हो सके। घटना की...