आगरा, अक्टूबर 3 -- यूपी के आगरा में गुरुवार को हुए मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 लोग डूब गए। एक युवक को बचा लिया गया था। अब तक पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि सात लोगों की तलाश अभी जारी है। शवों को तलाशने के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीमों को उतारा गया है।लापता लोगों का सुराग न मिलने पर शुक्रवार सुबह लोगों को धैर्य जमाव दे गया। गुस्साए ग्रामीणों ने ऊंटगिरि व कागारौल चौराहे पर जाम लगा दिया और मौके पर पहुंचे एसडीएम की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इधर बचाव में कार्य में देरी का आरोप लगाते हुए गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह ऊंटगिरि व कागारौल चौराहे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम की गाड़ी पर पथराव कर दिया गया। उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर को भी विरोध का सामना करना पड़ा। हादसे पर सीएम योगी आदित्यना...