सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने इटवा पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। भनवापुर गांव निवासी उमेश चन्द्र सोनी ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गुरुवार शाम करीब 6:30 बजे वह अपने परिवार और ग्रामीणों के साथ प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले थे। लगभग 7:30 बजे जब जुलूस शाहपुर चौराहे पर पहुंचा तो वहां सनी पुत्र रामउजागिर निवासी सिसवा अपने सहयोगियों के साथ मौजूद था। आरोप है कि युवकों ने विसर्जन जुलूस में शामिल महिलाओं पर भद्दी टिप्पणियां करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए फोर व्हीलर वाहन को भी क्षतग्रिस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से ...