छपरा, दिसम्बर 25 -- दरियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर के अरुण कुमार ने गांव के ही कुछ लोगों पर सामूहिक रूप से बनी मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने और दानपात्र से 30000 रुपये निकाल लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उसने यह भी कहा है कि मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने वाले सभी शराब कारोबारी हैं। कई बार इस मामले में जेल भी जा चुके हैं। उसने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों दो शराब कारोबारियों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजा था। इसी को लेकर आवेश में आकर शराब कारोबारियों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया और दानपात्र से रुपए निकाल लिए। दर्ज प्राथमिकी में उसने दस लोगों को नामजद किया है। पुलिस छानबीन कर रही है। दो वार्डो में नल जल का कार्य शुरू,जल्द मिलेगा स्वच्छ जल परसा,एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत परसौना पंचायत के दो वार्...