बस्ती, मई 29 -- बस्ती। कंपनी बाग से बड़ेवन के बीच बन रहे फोरलेन के दायरे में आए काली मंदिर को बुधवार के दिन हटा दिया गया। यह मंदिर पास में दूसरी जगह स्थापित कर दिया गया। मंदिर के गर्भगृह में स्थापित काली की हाथी के स्वरूप में प्रतिमा को बुधवार के दिन मशीन से हटाया गया। इसके चलते प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई। इसका फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। देर शाम विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग कोतवाली थाने पर पहुंचे। विश्व हिंदू महासंघ नेताओं ने आरोप लगाया की प्रतिमा को बगैर सूचना दिए तोड़ दिया गया। प्रतिमा को हटाने के लिए मौका दिया जाना चाहिए था। प्रतिमा को सम्मान से दूसरी जगह स्थापित कर दिया जाता। लेकिन ठेकेदार व अन्य लोगों ने प्रतिमा को वहां से हटाने के लिए खंडित कर दिया। इस मामले...