बरेली, दिसम्बर 19 -- बरेली। बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में विराजित शंकर जी की प्रतिमा का निर्माण भी दिवंगत मूर्तिकार राम सुतार ने किया था। मन्दिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि 5 फरवरी 2022 को बसंत पंचमी के दिन पूजन अर्चना करने मंदिर प्रांगण में खड़े शंकर जी की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस मूर्ति की ऊंचाई 45 फुट है। मालूम हो कि रामगंगा नगर योजना में तैयार रामायण वाटिका में लगी श्रीराम की प्रतिमा भी राम सुतार ने ही बनाई थी। बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर सेवा समिति के प्रताप चंद्र सेठ, मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल, सुभाष मेहरा, हरिओम अग्रवाल, विनय कृष्ण, अनुपम कपूर, ब्रजेश मिश्रा आदि ने शुक्रवार को दिवंगत मूर्तिकार राम सुतार को भावभीनी श्रद्धांजली दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...