कौशाम्बी, जनवरी 9 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज स्थित सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के विवाद में दुकानदारों ने तीन लोगों को पीटकर घायल कर दिया। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराते हुए घटना की जांच शुरू कर दिया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज निवासी नितेश कुमार का 16 वर्षीय पुत्र प्रिंस साहू शुक्रवार शाम मूरतगंज बाजार में सब्जी खरीदने गया था। सब्जी खरीदते वक्त दुकानदार से उसकी किसी बात को लेकर बहश हो गई तो दुकानदारों ने उसे गली गलौज कर दिया। घर पहुंच कर प्रिंस ने पिता नितेश से गाली गलौज की बात बताया तो वह अपने भाई मिथलेश साहू के साथ सब्जी बाजार दुकानदार से बात करने पहुंचे। इस पर दुकानदारों ने तीनों को मारपीटकर घायल कर दिया। तीनों किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। सूचना पर पहुं...