कानपुर, सितम्बर 21 -- जिला फुटबाल संघ की ओर से स्व. मोहम्मद आसिम (मार्टिन) मेमोरियल 7-ए साइड दो दिवसीय जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच खेला गया। इसमें कानपुर यूनिवर्सिटी ने मून क्लब को हराकर ट्रॉफी जीती। ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए मैच में कानपुर यूनिवर्सिटी ने मून क्लब को 3-1 से हराकर खिताब जीता। प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी कानपुर यूनिवर्सिटी के डिकेश कुमार रहे। विजेता टीम को मुख्य अतिथि केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आरडी पॉल, मुकेश सब्बरवाल, डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...