पिथौरागढ़, सितम्बर 12 -- माइग्रेशन गांव को जोडने वाले मुनस्यारी-मिलम मार्ग में ररगाड़ी के पास चट्टान टूट गई है। चट्टान टूटने से चीन सीमा तक आवाजाही बाधित हो गई है। सड़क बंद होने से आईटीबीपी के जवानों सहित 3 हजार से अधिक की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुनस्यारी - मिलम सड़क में ररगाड़ी के पास चट्टान टूट गई, चट्टान टूटने से सड़क में आवाजाही ठप हो गई है। आईटीबीपी , सेना के जवान भी मुनस्यारी-मिलम मार्ग से आवाजाही करते हैं। उन्हें भी आवागमन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में यातायात ठप होने से मिलम, बुर्फू, बिज्जू, रेलकोट, लास्पा, गनघर सहित 13 से अधिक माइग्रेशन गांव के ग्रामीण परेशान हैं। बारिश से मुनस्यारी के बांसबगड़-नाचनी मोटर मार्ग में सुबह मलबा आ गया। मलबा आने से बांसबगड, कोटा, धामीगांव, रायाबजेता सहित अन्य...