पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पूरनपुर/लालपुर। गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मूड़ा सेमनगर (पंडरी) में बाघ ने एक बछड़े पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों में दहशत फैली गई। किसान खेतों में जाने से डरने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाघ का यह हमला खेतों के पास हुआ। जानकारी लगते हुए तमाम लोग खेत पर जुट गए। मौके पर ही बाघ के पदचिंह भी देखे गए और पशु का आधा खाया शव पडा हुआ था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। ग्रामीणों ने बाघ को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ की लगातार सक्रियता से उनकी जान-माल पर खतरा मंडरा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...