रामपुर, जनवरी 23 -- डाम कॉलोनी स्थित दिव्यांग बच्चों के स्पेशल स्कूल अथर्व डे केयर एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में बसंत पंचमी का पर्व नई प्रेरणा के रूप में मनाया गया। शुक्रवार को दिव्यांग बच्चों ने विद्या और वाणी की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की और हवन भी किया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेंटर की संचालिका प्रियंका चौबे ने बताया कि बच्चों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किए और प्रसाद चढ़ाकर मां की आराधना की। विशेष रूप से, जिन बच्चों को बोलने में कठिनाई होती है, उनके लिए वाणी का वरदान मांगा गया। बच्चों की पूजा और प्रार्थना के बाद, मां शारदे के आशीर्वाद से सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री, फल और मिठाई वितरित की गई। कार्यक्रम में शामिल हुईं भाजपा नेत्री एवं पतंजलि योग समिति की ज...