गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। एम्स के इमरजेंसी के डॉक्टरों ने पांच वर्ष के बच्चे को नई जिंदगी दी है। बच्चे ने तीन जून को मूंगफली का दाना निगल लिया था, जो उसकी सांस की नली में जाकर फंस गया था। परिजन कई अस्पतालों में इलाज के लिए लेकर गए, लेकिन किसी अस्पताल ने इलाज नहीं किया। चार जून को एम्स की टीम ने तीन घंटे 40 मिनट तक सफल सर्जरी कर मूंगफली के दाने को टुकड़ों में निकाला। बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है। एम्स के मुताबिक, महराजगंज का रहने वाला पांच वर्ष का बच्चा सांस की गंभीर समस्या के साथ इमरजेंसी में भर्ती हुआ। इसके बाद तत्काल इमरजेंसी की टीम ने बच्चे का एक्स-रे किया। एक्स-रे करने के दौरान पता चला कि बच्चे का दाया फेफड़ा पूरी तरह से कोलैप्स हो चुका है। ऐसे में जान बचाना बड़ी चुनौती बन गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्चे क...