लखीमपुरखीरी, जून 8 -- भीरा थाना क्षेत्र के मुड़ियाहेम सिंह गांव में मस्जिद में इमाम की तैनाती को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुई मारपीट व हवाई फायरिंग मामले में भीरा पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों विरुद्ध कार्रवाई करते हुए लाइसेंसी असलहों सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की देर रात मुड़ियाहेम सिंह गांव में नए इमाम की तैनाती और बकरीद की नमाज अता कराने को लेकर एक बैठक चल रही थी इसी दौरान आपसे के दो चुनावी प्रतिद्वंदियों के पक्षों के बीच विवाद खड़ा हो गया। विवाद के बाद हुए बवाल में जमकर ईंट पत्थर चलने के अलावा कई राउंड हवाई फायरिंग की होने की बात सामने आई थी। इस मामले में भीरा पुलिस ने एक पक्ष से 11 व दूसरे पक्ष से आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजिकृत करते हुए मस्जिद के सदर अब्बुल हसन पुत्र कुतबुद्दीन व रहीफुल हसन पुत्र खलील ...