नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- कंपनियों के तिमाही नतीजों के आधार पर निवेशक इंवेस्टमेंट से जुड़ा फैसला ले रहे हैं। एक ऐसी ही कंपनी के शेयरों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। यह उछाल सामान्य नहीं थी। मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले Bhageria Industries के शेयरों में 10 प्रतिशत की तेजी आई है। निवेशक तिमाही नतीजों से काफी खुश हैं। कंपनी के शेयर बीएसई में 181.20 रुपये के लेवल पर आज सोमवार को खुले थे। दिन में यह स्टॉक 200.30 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचने में सफल रहा। मार्केट के क्लोजिंग का टाइम पर बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 7.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 186.10 रुपये था। यह भी पढ़ें- 90 दिन से इस कंपनी के शेयरों में लग रहा अपर सर्किट, बोनस शेयर का हुआ ऐलानरेवन्यू में 55.60% का इजाफा Bhageria Industries के रेवन्यू में दूसरी तिमाही के दौरान 55.60 प्रतिशत ...