गढ़वा, जुलाई 7 -- रंका, प्रतिनिधि। इमाम हसन-हुसैन के शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुस्लिम धर्मावलंबियों का मातमी पर्व मुहर्रम प्रखंड में शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया। मुहर्रम की 10वीं तारीख को दर्जी मोहल्ला मस्जिद मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के तत्वावधान में ताजिया, सिपहड़ और अखाड़े के साथ गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। दर्जी मोहल्ला, बर मोहल्ला, मुख्य बाजार, गढ़ परिसर, थाना मोड़ पर हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए मजार शरीफ पर फातिया कर देर शाम समाप्त हो गया। मिलनी के दौरान लोगों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की शानदार प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। वहीं शांति समिति की बैठक में मुहर्रम कमेटी ने डीजे नहीं बजाने के निर्णय पर अमल किया गया। डीजे के बजाए लाउडस्पीकर का उपयोग किया गया। जुलूस में...