मधेपुरा, जुलाई 7 -- कुमारखंड, निज संवाददता ।प्रखंड क्षेत्रों में रविवार को शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाया। यह पर्व इस्लाम धर्म के अनुसार साल का पहला महीना माना जाता है। प्रखंड के टिकुलिया, बिशनपुर बाजार, भतनी, चैनपुर, यदुआपट्टी, पुरैनी, पोखरिया टोला, घौड़दोल, मंगलवाडा के रहटा टोला, रहमतगंज, ललकुड़िया, जोरबगंज, रहटा, लक्ष्मीपुर चंडीस्थान, बेलारी, रौता, सिहपुर गढिया सहित अन्य गांव में ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस के बाद अखाड़ा पहुंच कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बाना, फरसा, भाला, तलवार आदि अस्त्र शस्त्र से लैश होकर करतब दिखाया। इस दौरान अखाड़ा, सिपरा और ताजिया आकर्षण का केंद्र बना रहा। विभिन्न गांव के जंगी ढोल, नगाड़े के साथ जुलुस में शामिल हुए । सभी जगहों प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मुस्तैद रहे। इस दौरान जगह जगह लगाए गए मेले ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.