चतरा, जुलाई 7 -- चतरा, प्रतिनिधि। मुहर्रम की दसवीं यानि पहलाम को शहर के विभिन्न अखाड़ों के द्वारा जुलूस निकाला गया। इस दौरान युवकों ने एक से बढ़कर एक लाठी, तलवार, भाले का हैरतअंगेज करतब दिखाये। शहरेक विभिन्न मुहल्लों से गाजे-बाजे के साथ 10 अखाड़ा का जुलूस निकाला गया था। शहर के पेट्रोल पंप से लेकर अव्वल मुहल्ला काली मंदिर तक अखाड़ों का जुलूस रहा। हर ओर या अली, या हुसैन के नारे लगते रहे। पूरा शहर इन नारों से गुंजता रहा। अखाड़ों में अव्वल मुहल्ला, चुड़ीहार मुहल्ला, राइन मुहल्ला, धंगरटोली, लाइन मुहल्ला, महुआ चौक, अंसार नगर, वादी-ए-इरफा, नूर नगर, बिंड मुहल्ला सहित अन्य मुहल्लों से जुलूस निकाला गया। सभी अखाड़ों का जुलूस अपने निर्धारित रूट से निकलने का सिलसिला जारी रहा। जुलूस में शामिल युवकों ने जगह-जगह पर खेल के प्रदर्शन किये। करतब देखने के लिए सड़क के...