रामगढ़, जुलाई 7 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी कोयलांचल में रविवार को ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकला। इस दौरान डोकाबेड़ा, मिश्राइनमोढ़ा, होसिर, चुल्हाबेड़ा सहित विभिन्न मुसलिम समुदाय रहने वाले गांव में मुहर्रम की ताजिया जुलूस निकाला गया। डोकाबेड़ा में निकाला गया जुलूस पछाड़ी, वाशरी कॉलोनी, डोकाबेड़ा मैदान से होते हुए इमामबाड़ा पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान डोकाबेड़ा, पछाड़ी, होसिर, चुंबा, चूल्हाबेड़ा के मुस्लिम समुदाय के युवकों ने हथियार और लाठियों के साथ विभिन्न अखाड़ों में एक से बढ़कर एक करतब का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...