जामताड़ा, जुलाई 7 -- मिहिजाम। मुहर्रम के अवसर पर रविवार को मिहिजाम शहर में पारंपरिक रूप से ताजियादारी का आयोजन किया गया। इस्लामी पंचमी को निशान निकालने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जो कि वर्षों पुरानी परंपरा है। इसके पश्चात 7वीं और 8वीं मुहर्रम को मेहंदी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें समुदाय के लोगों ने उभाग लिया। मुहर्रम की 9वीं व 10वीं तारीख को इस आयोजन का मुख्य आकर्षण अखाड़े का भव्य जुलूस रहा। जुलूस में अखाड़े के युवाओं ने प्रदर्शन किया। ढोल और ताशा की थाप पर थिरकते युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी शारीरिक दक्षता और धार्मिक आस्था ने माहौल को भावनात्मक ऊर्जा से भर दिया। पूरे आयोजन के दौरान शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। मोहर्रम का यह आयोजन धार्मिक सौहार...