हजारीबाग, जुलाई 6 -- चौपारण प्रतिनिधि प्रखंड में मुहर्रम की दसवीं परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। "या हुसैन" और "या अली" के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। इस दौरान विभिन्न ताजिया और अखाड़ों का जुलूस आकर्षण का केंद्र रहा, जहां युवाओं ने जमकर करतब और लाठियां भांजीं। प्रखंड के चयकला पंचायत से ताजिया जुलूस मजार शरीफ से शुरू होकर ग्राम चैयखुर्द की जामा मस्जिद, विलायतशाह सदीम शाह चौक, महराजगंज रोड होते हुए जवनपुर के ताजिया मिलन मैदान पहुंचा। वहां से ग्राम पंचायत चयकलां के हजूरी ताजिया के पीछे-पीछे सभी अखाड़ों के ताजिया एक कतार में कर्बला पहुंचे, जहां यौमे आशूरा का समापन हुआ। महराजगंज, चौपारण, कमलवार, सिंघरावां, केवला, बसरिया, परसातरी, दनुवा, दैहर, बेला सहित अनेक गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम के अवसर पर श्रद्धा के साथ भ...