लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 24 -- कुकरा, संवाददाता। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 23वें स्थापना दिवस पर कस्बा कुकरा में एक सेवा कार्यक्रम किया गया। स्थापना दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए क्षेत्र के गरीब, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक शेर अली खान रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगठन का मूल मंत्र राष्ट्र प्रथम और मानवता की सेवा है। जरूरतमंदों की सहायता करना ही सच्चा धर्म और समाज सेवा है। कार्यक्रम में कस्बा कुकरा के लोगों ने संगठन की इस मानवीय पहल की खुले दिल से सराहना की और शेर अली खान के प्रयासों को प्रशंसनीय बताया। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक सगीर अहमद खान, हाजी अब्दुल हबीब खान, मौलवी मोहम्मद कासिम अंसारी, शमीम खान, रोहतास खान, छोटे खान, ...