मुंगेर, दिसम्बर 12 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। क्रिसमस यानि बड़ा आने में दो सप्ताह शेष है। इससे पूर्व क्रिसमस को लेकर जहां बाजारों की रौनक बढ़ गई, वहीं इसाइयों के बीच लुभावने केक निर्माण कर मुस्लिम महिलाएं बेचने में जुटी है। जमालपुर के सभी बेकरी वाले आकर्षक डिजाइनों के केक तैयार कर अपनी दुकानें सजायी गयी हैं। केक का निर्माण वलीपुर के रॉयल बेकरी, न्यू रॉयल बेकरी, मुबारक बेकरी, श्यामुल बेकरी में दिन-रात किया जा रहा है। ईसाई समुदाय अपना केक सामग्री साथ लाकर यहां स्पेशल क्रिसमस केक बनवा बेकरी पहुंच रहे हैं। इस बावत रॉयल बेकरी के संचालक मो. मोकिम ने बताया कि इस साल क्रिसकम केक का डिमांड बीते वर्ष से अधिक है। नवंबर माह से ही लोग अपने अपने केक बनाने के लिए ऑडर दिया है। तथा नित्यदिन केक बनावाकर ईसाई समुदाय के लोग क्रिसमस के लिए घर ले जा रहे हैं। क्र...