नई दिल्ली, अगस्त 22 -- यूपी में ढाबे, रेस्टोरेंट के बाद अब मुस्लिमों द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बैंड पार्टी संचालन पर रोक की मांगी की। मुरादाबाद के अधिवक्ता ने सीएम पोर्टल और आईजीआरएस पर शिकायत करके बैंड पार्टियों से देवी-देवताओं के नाम हटवाने की मांग की है। पाकबड़ा कस्बा के पोस्ट ऑफिस मोहल्ला निवासी अधिवक्ता सैबी शर्मा का आरोप है कि मुस्लिम बैंड संचालक पहचान छिपाकर महानगर समेत जिलेभर में हिन्दू देवी-देवताओं के नाम से बैंड पार्टी चला रहे हैं। इस शिकायत पुलिस ने बैठक बुलाई और दोंनों पक्षों की बात सुनी है। पुलिस ने नाम हटाने के लिए कहा है पर अधिकृत आदेश नहीं है। शिकायत की जांच एसपी सिटी के पास पहुंची। मंगलवार को एसपी सिटी ने इस मामले में शिकायतकर्ता और विभिन्न बैंडबाजा वालों को अपने ऑफिस में तलब का उनका पक्ष सुना। सभी ने कहा कि हम ...