लखनऊ, अगस्त 26 -- लेसा के न्यू कैंपस उपकेंद्र के मुस्लिम नगर में बुधवार सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। बालाघाट उपकेंद्र के झंडे वाला चौराहे से गौशाला मोड़, यादव डेयरी के पास सुबह 9:30 से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा जिन्नातो मस्जिद, जनरैलगंज, राम नगर, आंशिक रेलवे कॉलोनी, पारस लॉन, पुत्ती लाल टिम्बर, जलनिगम रोड, रज्जबगंज, करीमगंज, कृष्णपुरी, गढ़ीपीर खां, महबूबगंज में भी बिजली बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...