नई दिल्ली, जनवरी 10 -- ग्रोक एआई से जुड़े अश्लील कॉन्टेंट को लेकर भारत सरकार ने बड़ी कार्रवाई की धमकी दी थी। इसके बाद ग्रोक एआई ने तस्वीर बनाने पर सीमाएं तय की हैं। हालांकि भारत सरकार इसको लेकर अब भी सख्त है। इसी बीच इंडोनेशिया ने एलन मस्क के ग्रोक ऐआई पर बैन लगा दिया है। इंडोनेशिया के संचार और डिजिटल मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि अश्लील सामग्री की वजह से यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा, महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रोक एआई पर ऐक्शन लिया गया है। हमें चिंता है कि यह एआई प्लैटफॉर्म पोर्न कॉन्टेंट बना रहा है। फिलहाल सरकार ने ग्रोक ऐप पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है। बता दें कि इंडोनेशिया ऐसा पहला देश बन गया है जिसने ग्रोक पर सख्त कदम उठाया है। भारत सरकार ने एक्स से ग्रोक एआई से जुड़े अश्लील कॉन्टेंट पर कार्रवाई और इस तरह की...