आगरा, अगस्त 14 -- भारतीय मुस्लिम विकास परिषद और उत्तर प्रदेश सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में जश्ने आजादी के 79 में स्वतंत्रता दिवस पर घड़य्या हाकिमान हॉस्पिटल रोड से सुबह 9 बजे तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। तिरंगा यात्रा/प्रभात फेरी हॉस्पिटल रोड से प्रारंभ होकर फुव्वारा चौराहा सेव का बाजार फुलट्टी बाजार गुड़ की मंडी चर्च रोड होकर घड़य्या हकीमन हॉस्पिटल रोड पर समाप्त होगी। इसके बाद झंडा रोहण होगा। तिरंगा यात्रा समी आगाई और सैयद इरफान अहमद सलीम के नेतृत्व में निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...