अमरोहा, जुलाई 16 -- क्षेत्र में तेंदुए को लेकर बनी दहशत अभी बरकरार है। सोमवार रात भी तेंदुआ क्षेत्र में टहलता हुआ दिखाई दिया। बाइक सवार युवक ने पीछे से तेंदुआ का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे दी है। वहीं, जंगल में तेंदुआ दिखने के बाद से आबादी के बीच खौफ बना है। गौरतलब है कि रविवार रात क्षेत्र में कमालपुरी गंग नहर पुल के पास तेंदुए का शावक दिखाई दिया था। इसके बाद जंगल में नर और मादा तेंदुआ होने की चर्चा से ग्रामीणों के बीच दहशत फैल गई थी। उसी दौरान गश्त करती हुई पुल पर पहुंची पुलिस की गाड़ी पर तैनात चालक परविंदर ने भी शावक को वहां टहलते हुए देखने की बात कही थी। गाड़ी की हेड लाइट की रौशनी पड़ने पर शावक झाड़ियों में छिपने के बाद नजरों से ओझल हो गया था। इसी कड़ी सोमवार रात क्षेत्र के गांव मुस्तफाप...