नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- भारत में इमरजेंसी सर्विसेज को ज्यादा फास्ट और इफेक्टिव बनाने के लिए Google ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपनी Android Emergency Location Service (ELS) को भारत में पहली बार ऐक्टिव कर दिया है और इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से की गई है। यह सेवा इमरजेंसी कॉल के दौरान कॉल करने वाले की लोकेशन अपने-आप इमरजेंसी सर्विस तक पहुंचाने में मदद करती है, जिससे सहायता वक्त पर मिल सके।क्या है Android Emergency Location Service (ELS)? Android Emergency Location Service एक इन-बिल्ट एंड्रॉयड फीचर है, जो इमरजेंसी नंबर जैसे 112 पर कॉल या इमरजेंसी SMS भेजने पर एक्टिव होता है। यह सेवा कॉलर की ओर से दी गई जानकारी पर पूरी तरह डिपेंड नहीं रहती, बल्कि GPS, Wi-Fi और मोबाइल नेटवर्क की मदद से फोन की लोकेशन पता करती है और उसे सीधे इमरजेंसी रिस्पॉन्...