घाटशिला, दिसम्बर 11 -- मुसाबनी। प्रखंड क्षेत्र में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कंपनी द्वारा प्रत्येक सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई थी, जिससे रात के समय पूरा टाउनशिप रोशनी से जगमगाता रहता था, और लोगों को इसके कारण काफी सहूलियत होती थी। रात में भी किसी प्रकार की आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होती थी। परंतु अब यह स्थिति बाद से बत्तर हो गई है, बिजली के खंभे अधिकतर चोरों द्वारा काट लिए गए हैं, परंतु फिर भी सैकड़ो बिजली के खंभे सड़क के किनारे लगे हुए हैं, और उसे पर जर्जर होल्डर और स्ट्रीट लाइट नजर आती है। परंतु यह जलता नहीं है, जबकि मुसाबनी टाउनशिप हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड एवं यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के जीरो मीटर रेडियस में आता है, जहां इन्हें सी एस आर कार्यक्रम के तहत कई विकास के कार्य करने हैं, परंतु स्ट्रीट लाइट ज...