घाटशिला, जून 9 -- मुसाबनी। मुसाबनी डुमरिया मुख्य पथ पर मुसाबनी बस स्टैंड से मुहुलबेड़ा होते हुए प्रखंड कार्यालय तक जर्जर विद्युत्त के पोल और तार बदलने के कार्य तेजी से किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की ठेका कम्पनी द्वारा यह काम किया जा रहा है। विभाग द्वारा लगभग 1 किलोमीटर तक इस सड़क में 9 मीटर उच्चाई के पोल और डबल 120 एमएम का केबल लगाया जा रहा है। सभी नंगे तार हटा दिए जायेगें। लोड के सही डिस्ट्रीब्यूशन के लिए ग्वाला पट्टी के समीप 100 केवी का ट्रांसफार्मर भी लगाया जाएगा। मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह के पहल पर विभाग के एसडीओ ने जल्द काम शुरू करवाने का भरोसा दिया था। परंतु काम शुरू नहीं हो पाया था। थाना प्रभारी ने पुनः विभाग के एसडीओ से बात कर इसे शुरू करवाने को कहा था। इस रूट पर पोल और तार के व्यवस्थित होने बाद दुर्घ...