घाटशिला, दिसम्बर 17 -- मुसाबनी, संवाददाता। पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग झारखण्ड रांची ने पूर्वी सिंहभूम जिले के पर्यटन विकास को गति देने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए जिले के आठ प्रमुख स्थलों को स्थानीय महत्व के पर्यटन स्थल के रूप में चिह्नित किया है। इनमें मुसाबनी स्थित ऐतिहासिक कम्पनी बड़ा तालाब को भी शामिल किया गया है। जिसकी मांग बरसों से स्थानीय लोग राज्य सरकार से करते आ रहे थे। दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन ने भी मुसाबनी कंपनी तालाब को पर्यटन केंद्र बनाने की दिशा में सार्थक पहल किया था।घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को जनसम्पर्क के दौरान कंपनी तालाब की खूबसूरती दिखाया गया था। उसी दिन उन्होंने अपने डायरी में नोट कर इस तालाब को पर्यटन केंद्र बनाने की बात कही थी। जिस पर अमल शुरू कर दिया ...