पलामू, दिसम्बर 27 -- पाटन। प्रखंड के सेमरी पंचायत के जोड़ा गांव में बीडीओ अमित कुमार झा, प्रमुख शोभा देवी, तथा समाज सेवी सह पूर्व मुखियाआ शिव प्रसाद ने 50 मुसहर परिवारों के बीच सहाय्य मद की कम्बल वित्तरण किया। बीडीओ अमित झा ने कहा कि गरीब असहाय, जरूरतमंद दलित समुदाय के मुसहरों को ठंड से राहत मिलेगा। इस कड़ाके ठंड एवं शीत लहर में कम्बल मिलने पर मुसहर परिवारों के चेहरे पर खुशी देखी गई। बीडीओ ने बताया की सहाय्य मद अंतर्गत असहायों के लिए 2800 से अधिक कंबल पाटन ब्लॉक को आबंटित किया गया है। काफी इंतजार के बाद गरीबों के ठंड से बचाव के लिए आबंटित कम्बल को पंचायत स्तर पर वितरण के लिए पंचायत के पंचायत सेवक एवं मुखिया को उपलब्ध कराया है। बीडीओ ने कार्यालय आदेश निर्गत कर कहा है कि पंचायत स्तर पर मुखिया एवं पंचायत सेवक 80-80, पंचायत समिति सदस्य को 30-30...