नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। विभाजन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, '1942 में जब हिन्दुस्तान और पाकिस्तान अलग हुए, तब मुसलमान पाकिस्तान जा रहा था। मोहम्मद अली जिन्ना ने कहा कि हम एक मुस्लिम कंट्री अलग बना रहे हैं। लेकिन, बाबा साहेब ने कहा कि नहीं। ये देश जो बनेगा उसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबको बराबरी का हक दिया जाएगा।' यह भी पढ़ें- बंगाल में 'बाबरी मस्जिद' की नींव रख हुमायूं ने भरी हुंकार, बोले- 37% मुस्लिम. अबू आजमी ने कहा कि ऐसे लोग थे, जिन्होंने दलितों के साथ जुल्म किया। उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि बाबा साहेब ने बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी। उन्होंने दलितों और मुसलमानों के साथ बहुत बड़ा न्याय किया है। अगर आज हम खड़े होक...