समस्तीपुर, अक्टूबर 3 -- सरायरंजन। थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 14 में जमीनी विवाद में पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी मो. अयूब (55) के रूप की गई है। घटना के संबंध में परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया की बहुत दिनों से मात्र दो धूर जमीन के लिए भाई के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद में सोमवार की देर शाम मो. अयूब के साथ भाई एवं भतीजा के साथ जमकर मारपीट हो गयी। जिसमें मो.अयूब बुरी तरह जख्मी हो गये थे। उन्हें इलाज के लिए समस्तीपुर ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान वुधवार की सुबह पटना में उनकी मौत हो गयी। मो. अयूब की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी, पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है। मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने पहुंचकर शोक संवे...