समस्तीपुर, जनवरी 15 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी चौराहे पर गुरुवार की सुबह एक कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हालांकि इस टक्कर में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया गया है कि सड़क पर खड़े ऑटो को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से यातायात व्यवस्था को पुन: सुचारु कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...