फरीदाबाद, जून 14 -- फरीदाबाद। वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी के होनहार छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर शहर का नाम रोशन किया है। सेक्टर-17 स्थित एमवीएन स्कूल के छात्र सुकृत शर्मा ने ऑल इंडिया में 105वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम चमकाया। वहीं, सरकारी स्कूलों के छात्रों ने भी इस बार का नीट परीक्षा परिणाम बेहतर कर दिखाया, जिनमें एक खास नाम है एनआईटी-3 स्थित सरकारी स्कूल की छात्रा निदा फातिमा का है, जिसने तमाम सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों को पार करते हुए मेडिकल की राह में बड़ी कामयाबी पाई है। सुकृत शर्मा::::16 घंटे की पढ़ाई और डॉक्टर बनने का सपना बल्लभगढ़ भगत सिंह कॉलोनी निवासी महेश शर्मा ने बताया कि उनका बेटा सुकृत शर्मा पढ़ाई में बचपन से अब्बल रहा है। दसवीं और बाहरवीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया था। ...